जलेसर: संदिग्ध परिस्थितियों में गांव मरगाय निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति की बिगड़ी हालत, परिजन लेकर पहुंचे मेडिकल कॉलेज, हुई मौत
Jalesar, Etah | Nov 9, 2025 थाना निधौली कला क्षेत्र के गांव मरगाय के रहने वाले 38 वर्षीय भगवान सिंह पुत्र यादराम को परिजनों द्वारा निजी वाहन से जिला मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में रविवार देर शाम गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया, चिकित्साकों ने परीक्षण के दौरान मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना के बाद साथ में आए परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई इसके बाद परिजन बॉडी को लेकर घर चले गए।