महरौनी: पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती शीतल बडोनिया ने गौशाला में की गौ पूजा
महरौनी । आज दिनांक 20 अक्टूबर 2025 को शाम लगभग 5:00 बजे पूर्व ब्लाक प्रमुख महरौनी श्रीमती शीतल बडोनिया द्वारा अपने आवास स्थित गौशाला में परिजनों के साथ गौ पूजा संपन्न की गई। पूजा के दौरान उन्होंने गौ माता की आरती उतारी, तिलक लगाकर पुष्प अर्पित किए और गौमाता को गुड़ व हरा चारा खिलाया। इस अवसर पर परिवारजनों के साथ स्थानीय श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।