फरीदपुर: फतेहगंज पूर्वी में खेत के रास्ते विवाद ने लिया खौफनाक मोड़, दो भाइयों को लाठी-डंडों से पीटा, घर में घुसकर किया हमला
बरेली से बड़ी खबर! फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के गांगेपुरा गाँव में खेत की लकड़ी को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।जानकारी के मुताबिक, मुन्नालाल और उसका भाई गंगासाहय खेत पर जा रहे थे, तभी सामने मौजूद ग्रामीण सतेंद्र, शिवम और अनमोल ने आरोप लगाया कि उनकी खेत की लकड़ी उखाड़ी गई है।