धमतरी: कुरमातराई में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, कारण अज्ञात
अर्जुनी थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुरमातराई निवासी छबिलाल साहू ने शनिवार की शाम अपने घर में फांसी लगा लिया था। परिजनों को इसकी जानकारी होने पर पुलिस थाने में इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। आज रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजन को सौप दिया गया।