ग्वालियर में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतीक शर्मा और एक पुलिस कर्मी के बीच हुए अचानक विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ मामला देखते ही देखते तीखी बहस में बदल गया, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद पुलिस और राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ गई है।