रामगढ़ चौक: चोटहा गांव में ग्रामीणों ने बाइक चोर को रंगे हाथों पकड़ा, पुलिस के हवाले किया
चोटहा में शनिवार देर रात मोटरसाइकिल चोरी करते एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसे रविवार 8 बजे रामगढ़ चौक थाना की पुलिस को सौंप दिया। चोटह के जयद्रथ यादव ने बताया कि बीते देर रात सौच के लिए घर से बाहर निकला। जहां दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ने का दो युवक प्रयास कर रहा था।जिनमें से एक भाग निकला जबकि दूसरा पकड़ लिया गया।