कटनी नगर: जिले में 1 लाख 75 हजार किसानों की बनाई गई फार्मर आईडी
कृषकों को कंप्यूरीकृत प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से केसीसी ऋण प्रदान हो सके इसके लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक कृषक भू स्वामी की फार्मर रजिस्ट्री कर एक यूनिक आईडी भारत सरकार द्वारा जनरेट की जा रही है। जिले में 1 लाख 75 हजार आईडी तैयार हुई है। इस संबंध में उप संचालक कृषि आरएन पटेल द्वारा आज सोमवार दोपहर 1:40 मिनट पर जानकारी दी गई।