वारासिवनी: सिविल क्लब वारासिवनी में नवदुर्गा उत्सव समिति 8 अक्टूबर को अभिनेता चंकी पांडे के हाथों खोलेगी लकी ड्रा
नवदुर्गा उत्सव समिति सिविल क्लब वारासिवनी में शारदेय नवरात्र के पावन अवसर पर पूरे नौ दिनों तक मातारानी की विधि-विधान से आराधना की गई। भक्तिमय माहौल में प्रतिदिन पूजन-अर्चन, आरती और भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।