मुरैना नगर: रुई मंडी में फड़ वाले मजदूर को हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी, बाद में हुआ राजीनामा
मुरैना के हनुमान चौराहा पर फड़ लगाने वाले मजदूर रात को रुई की मंडी के पास घर लौटते समय आधा दर्जन युवकों ने घेर लिया।कार और बाइक से आए युवकों ने अवैध हथियार दिखाकर कहा कि पुराने विवाद में तुरंत राजीनामा कर ले,वरना अंजाम बुरा होगा।शोर होने पर लोग पहुंचे तो आरोपी भाग गए।एक पकड़ा गया पर पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।अंत में पीड़ित का उनसे राजीनामा हो गया है।