ढीमरखेड़ा: धान की फसल में रोग और कीट का प्रकोप, किसान रहें सतर्क
कृषि विभाग द्वारा ढीमरखेड़ा तहसील सहित जिले के सभी किसानों के लिए एडवायजरी जारी गर्म मौसम नमी और बारिश में अंतराल के कारण धान की फसल में रोग और कीट का प्रकोप बढ़ गया है ढीमरखेड़ा तहसील सहित जिले के सभी किसानों के लिए कृषि विभाग ने एडवाइजरी जारी की है ब्लास्ट रोग धान की पत्तियों पर आँख जैसे धब्बे बनते हैं और दाने काले पड़ जाते हैं