दतिया: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को जिला न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, जुर्माना भी लगाया
Datia, Datia | Jan 21, 2026 दतिया में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के मामले में न्यायालय ने फैसला सुनाया है। पॉक्सो एक्ट की विशेष अदालत ने आरोपी संदीप रावत को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और 17 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है।इस मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश मंजूषा तेकाम की अदालत में हुई। पैरवी के दौरान प्रस्तुत साक्ष्यों और तर्कों के आधार पर अदालत ने आरोपी को दोषी करार दिया।