रायडीह: रायडीह प्रखंड के विभिन्न गांवों में निशुल्क स्वास्थ्य जांच और औषधि वितरण शिविर का आयोजन
Raidih, Gumla | Oct 11, 2025 उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देशानुसार जिले में आयुष चिकित्सा पद्धति के प्रसार एवं आमजन के स्वास्थ्य संवर्धन हेतु 11अक्टूबर 2025 को जिला आयुष समिति द्वारा रायडीह के ग्राम पतराटोली,खीराखाड़,भलमण्डा,टोटो,आंजन एवं करौन्दी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया।शिविरों के माध्यम से कुल 539 रोगियों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाए दी