सरवाड़: सरवाड़ थाना पुलिस ने संगठित अपराध व गैंगस्टरों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में गैंगस्टरों को सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से फॉलो कर उन्हें बढ़ावा देने वाले 8 गैंग फॉलोवर्स को पाबंद करवाया गया है। पाबंद किए गए गैंग फोलोवर्स में सरवाड़ गणेशगंज व तीतरिया केकड़ी के निवासी शामिल