रहटगांव: रहटगांव 33 केवी फीडर में आपातकालीन मेंटेनेंस के कारण बिजली बंद रहेगी
रहटगांव 11.1.2026 को 132/33 केवी उपकेंद्र हरदा से संचालित होने वाले समस्त 33 केवी फीडर आपातकालीन मेंटेनेंस होने कारण बंद रहेंगी। आज 10 जनवरी 2026 को शाम 4:00 बजे जे ई द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि रहटगांव उपकेंद्र ,टेमा गांव उप केंद्र झाड़वीडा उप केंद्र की विद्युत सप्लाई दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक बंद रहेगी