चास: बोकारो जिला अधिवक्ता संघ परिसर में अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व. सीताराम रवानी की पुण्यतिथि मनाई गई
Chas, Bokaro | Nov 5, 2025 बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के पुर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सीताराम रवानी के द्वितीय पुण्यतिथि दिनांक 05 नवंबर 2025 पर आज बोकारो जिला अधिवक्ता संघ परिसर के पुस्तकालय भवन में श्रदाँजली सभा का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम उनके सम्मान मे दो मिंट का मौन रख कर उन्हे श्रदाँजली दिया गया । जहां उनके अधिवक्ता पुत्र और पुत्री अतुल कुमार और राजश्री उपस्थित थें ।