फूलपुुर: फूलपुर में 552 किलो अवैध पटाखे बरामद, एक अभियुक्त किया गया गिरफ्तार
प्रयागराज। शनिवार शाम करीब 5 बजे फूलपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मोहल्ला इस्माइलगंज में छापेमारी कर वसीम अहमद को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 552 किलो अवैध पटाखे, शोरा, बारूद व 3 देशी बम बरामद हुए। दीपावली से पूर्व अवैध आतिशबाजी पर पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। कार्यवाही की टीम में स्थानीय पुलिस व SOG रही।