इटावा सफारी पार्क को पर्यटन की दृष्टि से और वन्य जीवों के संरक्षण करने के लिए सफारी पार्क में रेलवे भी सहयोग के लिए आगे आया है। अब सफारी पार्क के बब्बर शेरों की फोटो लखनऊ के आलमबाग रेलवे स्टेशन पर खड़े पुराने ऐतिहासिक इंजन पर दिखाई देगी। स्टेशन पर आने वाले लोगों को यह संदेश मिलेगा कि बब्बर शेर का अगर दीदार करना है तो फिर इटावा सफारी पार्क आइए।