मधेपुरा: 13 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला जज ने जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया
मधेपुरा में 13 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए बुधवार को सिविल कोर्ट परिसर से जागरूकता रथ को रवाना किया गया। जिला जज बलराम दुबे, डीएम तरनजोत सिंह और डीएलएसए की सचिव पूजा कुमारी साह ने हरी झंडी दिखाकर रथ को विभिन्न क्षेत्रों के लिए भेजा। जिला जज ने बताया कि लोक अदालत आपसी समझौते पर आधारित त्वरित, सस्ता और सरल न्याय की प्रक्रिया है।