गुमला: आँजन फुटबॉल मैदान में वज्रपात से 14 वर्षीय छात्रा की मौत
Gumla, Gumla | Sep 20, 2025 अंजन गांव में बज्रपात की चपेट में आने से आँजन निवासी 14 वर्षीय सृष्टि कुमारी की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक छात्रा अपने सहेलियों के साथ स्वर्गीय मदन मोहन मैदान में चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट देखने गई थी। इसी बीच छात्रा मैदान के बगल धान के खेत के पास पेशाब करने गई। तभी अचानक जोरदार बारिश होने लगी और बज्रपात हुआ जिससे उसकी मौत हो गई।