भूपालसागर: बबराणा में 45 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध मौत से सनसनी, बरामदे में मृत मिले घीसूलाल, पुलिस ने गंभीरता से शुरू की जांच
पुलिस ने शुक्रवार शाम 4 बजे बताया कि बबराणा गांव में 45 वर्षीय घीसूलाल सालवी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया। जब बेटी ने उन्हें आवाज दी और कोई हलचल नहीं मिली, तो वह पास पहुंची और बेहोशी की स्थिति देखकर चीख पड़ी। पड़ोसी दौड़कर आए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थानाधिकारी लादूलाल सोलंकी मौके पर पहुं