तिलौथू: तिलौथु थाना कांड में अभियुक्त रवि कुमार को किया गया गिरफ्तार
तिलौथु थाना कांड में अभियुक्त रवि कुमार गिरफ्तार। पुलिस ने बुधवार को शाम 4:00 बजे करीब बताया कि तिलौथु थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड संख्या-26/25 के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कांड में धारा 309 (4) भा.न्या.सं. के तहत नामजद अभियुक्त रवि कुमार, पिता विपीन यादव, निवासी बाराडीह, थाना तिलौथु को गिरफ्तार किया गया।