गरखा: वनवारी में वृद्धा की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
Garkha, Saran | Oct 29, 2025 गरखा थाना क्षेत्र के वनवारी निवासी अनपूर्णा देवी, पति राजकुमार सिंह द्वारा दिए गए आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.आवेदन में बताया गया कि पूर्व के विवाद को लेकर पवन कुमार, पिता राजेश कुमार सिंह, ग्राम वनवारी वसंत, थाना गरखा, जिला सारण ने अनपूर्णा देवी की सास आफती देवी को डंडे से मारपीट कर हत्या कर दी गईं..