बटियागढ़: सकरी गांव में सर्पदंश से 6 साल की बच्ची की मौत, बटियागढ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया
रजपुरा थाना क्षेत्र के सकरी गांव में सर्पदंश से 6 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई,घटना के बाद परिजन बटियागढ स्वास्थ्य केंद्र लेकर पँहुचे जंहा डॉक्टरों ने म्रत घोषित कर दिया,बताया जा रहा कल शाम मृतिका सोनीया पिता राकेश उम्र 6 साल परिजनों के साथ बकरी चराने गई थी जिसे खेत मे सांप ने काट लिया घटना की सूचना रजपुरा थाना पुलिस को दी गई पुलिस ने मर्ग कायम किया