आज़मगढ़: मुस्तफाबाद की ऐतिहासिक रामलीला की महाआरती में शामिल हुए युवा नेता गौरव सिंह, कहा- कलाकारों ने जीवंत रखी है पुरानी परंपरा
नापा जहानागंज के मुस्तफाबाद वार्ड नंबर 4 में होने वाली ऐतिहासिक रामलीला की महा आरती में रविवार को युवा नेता गौरव सिंह अजय सिंह रमन सिंह डब्बू सिंह शामिल हुए रामलीला के मंच से गौरव सिंह ने कहा कि कलाकारों ने पुरानी परंपरा को आज भी जीवंत रखा है कला और शिक्षा कभी इंसान की समाप्त नहीं होती है इसे जितना अध्ययन और मेहनत किया जाए उतनी ही बढ़ती है कलाकार धन्य है