बसिया: बिजली चोरी के मामले में सात लोगों पर जुर्माना, थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी
Basia, Gumla | Oct 9, 2025 बसिया विद्युत अवर प्रमंडल कामडारा के कनीय अभियंता धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के ओकबा खरवागढ़ा गांव में छापेमारी अभियान चलाया।अभियान में बिजली चोरी करने के मामले में ओकबा खरवागढ़ा निवासी प्रेम उरांव,कुचडू उरांव,अमित बारला,सीतामणी उरांव,विजय कुजूर,बिनोद कुजूर व ओकबा तेतरटोली निवासी झरियो उरांव पर जुर्माना लगाते हुए।बसिया थाना में प्रथमिकी दर्ज