दांतारामगढ़: सुंदरपुरा में गुर्जर समाज की बैठक में सामाजिक कुरीतियों को बंद करने का लिया गया निर्णय
सीकर के पलसाना इलाके के सुंदरपुरा गांव में गुर्जर समाज ने सामाजिक सुधारों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। समाज के लोगों ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से समाज ने मृत्यु भोज, दशोठन (छूछक) और बर्तन वितरण जैसी प्रथाओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। इसका मकसद मंहगाई के दौर में फिजूलखर्ची और दिखावे पर रोक लगाना है।