धनबाद/केंदुआडीह: धनबाद के लिंडसे क्लब में क्लब एवं पुस्तकालय की आमसभा संपन्न हुई
लिंडसे क्लब एवं पुस्तकालय धनबाद की आम सभा में 19, 20 व 21 दिसंबर को पोष पार्बन मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मेले के अंतिम दिन रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। क्लब के सदस्यों ने मेले को सफल बनाने का आह्वान किया।