कैलारस: कैलारस में बीज बेचने वाली दो फर्मों के लाइसेंस निलंबित, बाजरा का बीज जांच में अमानक मिला
कैलारस विकासखंड में मैसर्स सागर बीज भंडार की बाजरा किस्म PA-9001 का अंकुरण 69 प्रतिशत तथा मैसर्स श्रीराम बीज भंडार की बाजरा किस्म 9090 का अंकुरण 69 प्रतिशत पाया गया। परिणामस्वरूप बीज अनुज्ञापन अधिकारी द्वारा संबंधित सभी फर्मों के बीज लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए है। यह जानकारी मीडिया के आज 20 दिसंबर को शाम करीब 5 बजे प्रेस नोट जारी कर दी गई है।