बलियापुर: बाघजोबरा में कुड़मी समाज की हुई एक बैठक
बाघजोबरा गांव में बृहद झारखंड कुड़मी समन्वय समिति के द्वारा कुड़मी समाज की बैठक हुई कुड़मि समाज के हुंकार महारैली आगामी 2 दिसंबर 2025 को धनबाद में आयोजित होगा एंव 11 जनवरी 2026 को मोरहाबादी रांची कुड़मी की महाजुटान को लेकर बैठक किया गया। मांग मे कुड़मी को अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध करने एवं कुड़माली भाषा संविधान,के आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग