खिजरसराय: हथियामा गांव में हृदय गति रुकने से हवलदार की मौत, गांव लाया गया शव
महकार थाना क्षेत्र के हथियामा गांव के 40 वर्षीय हवलदार अविनाश कुमार की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बुधवार की रात 8 बजे बताया कि हथियामा गांव के 40 वर्षीय हवलदार अविनाश कुमार आर्मी में हवलदार पद पर हिमाचल प्रदेश में उनकी मौत हो गई । मौत की खबर सुनते ही गांव और आस पास के गांव में आग की तरह फैल गई।