मोहनलालगंज: पति-पत्नी पर लाठी-डंडों से हमला, सिर में आई गंभीर चोट
लखनऊ में गोसाईगंज क्षेत्र के ग्राम बेगरियामऊ में पार्वती (24) और उसके पति सुनील पर पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि श्रवण, रमेश, सूरज और संगीता ने गाली-गलौज करते हुए दोनों को पीटा, जिससे पार्वती के सिर में व सुनील को आंतरिक चोटें आईं।