टुंडी: टुंडी में किशोरी की रहस्यमय मौत, हत्या की आशंका, आक्रोशितों ने शव को पांच घंटे तक नहीं उठाने दिया
Tundi, Dhanbad | Oct 29, 2025 टुंडी प्रखंड कार्यालय के थोड़ी दूर स्थित वन विभाग के डोभा में बुधवार की सुबह करीब 11 बजे एक किशोरी का शव मिला। किशोरी की पहचान बगल के गांव परसाटांड़ की खुशबू कुमारी के रूप में हुई। करीब 16 वर्षीय खुशबू सुरेश रविदास की पुत्री थी। शव मिलने की सूचना मिलते ही सुरेश रविदास समेत अन्य परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। शव देखते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। सूचना पाकर ...