सारवां प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रमुख फुकनी देवी,बीडीओ रजनीश कुमार,प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव सहित अन्य के द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के बीच ई पॉस मशीन का वितरण किया गया। पूर्व में 2G मशीन था जिससे राशन वितरण करने में कई दिन लग जाते थे और नेटवर्क की समस्या होती थी अब 4G से स्पीड में लाभुकों के बीच राशन वितरण हो सकेगा।