हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ में जांच के दौरान खराब मिले 81 किलो बादाम करवाए गए नष्ट, 1 सैम्पल हनुमानगढ़ से और 3 टिब्बी से भेजे BKN
हनुमानगढ़ से एक और टिब्बी से तीन सैम्पल संग्रहित बीकानेर भिजवाए गए। खाद्य सामग्री की जांच में मिले 81 किलोग्राम खराब बादाम नष्ट करवाए गए। कार्यवाही में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा भी उपस्थित रहे। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि दीपावली त्यौहार के चलते बाजार में बड़ी मात्रा में दूध, मावा की मिठाइयां बनाकर विक्रय की जा रही है।