सगमा: सगमा में आकाशीय बिजली गिरने से बैल की मौत, किसान विजय प्रजापति को हुआ भारी नुकसान
Sagma, Garhwa | Oct 4, 2025 सगमा प्रखंड के पुतुर गांव में शनिवार 3 बजे भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान का बैल मौत का हों गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय प्रजापति शाम के समय अपने बैल को घर से कुछ दूरी पर बांधकर लौट आए थे। शनिवार को तेज गर्जन और बारिश के बीच अचानक बिजली गिरने से उनका बैल मौके पर ही मर गया।इस घटना से किसान विजय प्रजापति गहरे सदमे में हैं। उन्होंने ब