पोठिया: पोठिया पुलिस ने बड़ा सुहागी आदिवासी टोला से फरार एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पोठिया पुलिस ने बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत फरार अभियुक्त उजीत उरांव को गिरफ्तार किया है। 34 वर्षीय उजीत उरांव पोठिया थाना क्षेत्र के बड़ा सोहागी गांव का निवासी है।पुलिस फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गया है।