सूरतगढ़: पट्टे की मांग को लेकर वार्ड-3 और 26 के लोगों का धरना छठे दिन जारी, प्रशासन ने किया सीमाज्ञान, एसडीएम ने की वार्ता
सूरतगढ़ के वार्ड- 3 और 26 के लोगों का सोमवार को छठे दिन भी पालिका कार्यालय के आगे धरना जारी रहा। वही प्रशासन ने वार्ड 3 व 26 में भूमि का सीमा ज्ञान किया। पैमाइश में सामने आया कि खसरा नंबर 323 का कुल 17.6 बीघा हिस्सा कोर्ट स्टे के अधीन है। देर शाम एसडीएम भी धरनास्थल पर वार्ता के लिए पहुंचे। लोगों ने कहा कि 17.6 बीघा भूमि को छोड़कर शेष के पट्टे जारी किया जाए।