मोहम्मदाबाद स्थित एक निजी मैरिज हाल में प्रस्तावित पीडीए महापंचायत चौपाल का आयोजन ऐन वक्त पर प्रशासन द्वारा निरस्त कर दिए जाने से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। यह कार्यक्रम 22 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होना था।इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि पीडीए महापंचायत चौपाल के लिए प्रशासन से विधिवत अनुमति ली गई थी।