बलौदा: कोसमंदा गांव के ग्राम पंचायत परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, लोगों ने बड़ी संख्या में कराया इलाज
जांजगीर चांपा जिले के बलौदा विकास खंड के कोसमंदा गांव के ग्राम पंचायत परिसर में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने उपस्थित होकर अपना इलाज निः शुल्क कराया है. यह शिविर चांपा के बी एल होम अस्पताल और जांजगीर के श्री मोहित नेत्रालय के द्वारा लगाया गया है। यहां लोगों ने बताया कि गांव के सरपंच संजय रत्नाकर की एक अच्छी पहल की गई।