बुहाना: पिता की मौत के बाद 3 साल तक 8 लाख से अधिक की पेंशन उठाने वाला आरोपी पचेरी कलां पुलिस की पकड़ में आया
झुंझुनूं जिले की पचेरी कलां पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजपाल के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई की। आरोपी पर अपने पिता की मृत्यु के उपरांत करीब तीन साल तक फर्जी 'जीवित प्रमाण-पत्र' पेश करके 8,20,738 रुपये की पेंशन राशि का धोखाधड़ी से लाभ उठाने का आरोप है।