चाचाका निवासी युवक की मोटरसाइकिल रोकी गई, लाठी-डंडों से पीटा गया, हनीफ सरपंच के घर ले जाकर की हत्या
Kishangarhbas, Alwar | Nov 1, 2025
किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र के गांव चाचाका निवासी ताहिर खान ने अपने भाई समयदिन उर्फ बिल्ला की हत्या की शिकायत दर्ज कराई है।ताहिर खान ने शनिवार शाम 5:00 बजे बताया कि समयदिन बिलासपुर में ट्रक ड्राइवर था,29 अक्टूबर की रात करीब 11:30 बजे वह कंपनी की गाड़ी खड़ी कर बाइक से गांव लौट रहा था।तभी माचा के 18 जनों ने उसे रोका और लाठी डंडों से पीट कर उसकी हत्या कर दी।