बस्सी: राजस्थान की सुप्रसिद्ध गायिका रानी रंगीली ने जयपुर से कोलकाता की काली देवी के लिए पैदल यात्रा शुरू की
Bassi, Jaipur | Nov 6, 2025 6 नवंबर दिन गुरुवार शाम 5:00 बजे बस्सी क्षेत्र स्थिराजस्थान की सुप्रसिद्ध गायिका नृत्यांगना रानी रंगीली ने बार जयपुर से माता के मंदिर से 30 अक्टूबर से कोलकाता काली माता की पैदल यात्रा शुरू की जो करीब 2000 किलोमीटर की यात्रा इस मौके पर रानी रंगीली की जगह-जगह माला पहना कर स्वागत सम्मान किया उनके साथ में टीम के महेंद्र सिंह विक्रम रेखा रंगीली उन सदस्य मौजूद थे।