पालकोट: कटहल टोली बस्ती में 23 वर्षीय युवक ने घर में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या की
Palkot, Gumla | Nov 26, 2025 पालकोट थाना मुख्यालय के बस पड़ाव के पीछे कटहल टोली बस्ती का 23 वर्षीए युवक दिलीप महतो अपने घर में फांसी लगाकर किया जीवन लीला किया समाप्त. जानकारी सुत्रों के अनुसार दिलीप पेशे से अगर आना दूकान में मजदूरी का काम करता था.वह बिते मंगलवार शाम घर लौटा और अपने परिवार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया.विवाद के बाद घर में अपने पत्नी के साडी़ के सहारे फांसी लगा ली।