बंगाणा: विधायक विवेक ने बल्ह और छपरोह में आपदा प्रभावित परिवारों से की मुलाकात, बांटी राशन किटें
Bangana, Una | Oct 10, 2025 कुटलैहड़ विधायक विवेक शर्मा ने शुक्रवार दोपहर बल्ह और छपरोह गांव का दौरा कर आपदा प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री और राशन किटें वितरित कीं। इस दौरान उन्होंने स्वयं गांव-गांव जाकर नुक्सानग्रस्त मकानों, गिरे हुए डंगों व लहासों का जायजा लिया। विधायक विवेक शर्मा ने मौके पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।