पातेपुर: पातेपुर बाजार समेत कई चौराहों पर अग्निशमन टीम तैनात, पटाखा दुकानों की जांच की गई
पातेपुर में दिवाली के मौके पर अग्निशमन विभाग अलर्ट रही। सोमवार की देर शाम 7: 46 बजे से अग्निशमन की टीम पातेपुर बाजार, बहुआरा, सिमरवारा समेत विभिन्न चौक चौराहों पर पटाखा दुकानों की जांच की। दुकानदारों को सुरक्षा के लिए अग्निशामक यंत्र पास रखने की हिदायत दी। अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देश पर पातेपुर के बलिगांव,हरलोचनपुर एवं तीसीऔता में भी जांच किया गया।