हज़ारीबाग: कुड़मी समाज का रेल टेका आंदोलन: सामूहिक एकजुटता और खिचड़ी भोज रहा विशेष आकर्षण
हजारीबाग के चरही स्टेशन पर कुड़मी समाज का रेल टेका, डहर छेका आंदोलन जारी है। हजारों लोग इसमें शामिल हुए और मांगों पर अडिग रहे। आंदोलन स्थल पर कोई भूखा न रहे इसके लिए लोगों ने अपने-अपने घरों से चावल व सब्जियां लाकर 40-50 हजार लोगों के लिए खिचड़ी बनाई। सभी ने भरपेट भोजन कर आंदोलन को एकजुटता और भाईचारे का प्रतीक बताया।