झंडूता: झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल ने कहा कि महिलाएं किसी भी परिवार की धुरी हैं, बोले विजयपुर चेतना संस्थान में
झंडूता केे विधायक जीतराम कटवाल ने कहा कि महिलाएं किसी भी परिवार की धुरी होती हैं। समाज की मजबूती के साथ ही देश के विकास औैर आत्मनिर्भरता के लिए हर परिवार का स्वस्थ होेना जरूरी है और परिवार की सेहत तभी ठीक रह सकती है जब महिला का स्वास्थ्य ठीक हो।