हिसार: हांसी में उद्घाटन के कुछ मिनट बाद ट्रैफिक लाइट बंद, MLA भयाना बोले- लाइट चालू रहेगी, राहगीरों ने कहा- ये मजाक है
Hisar, Hissar | Nov 8, 2025 हांसी शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से शनिवार को हांसी की इकलौती ट्रैफिक लाइट का उद्घाटन विधायक विनोद भयाना ने किया। हालांकि, उद्घाटन के कुछ ही मिनट बाद यह लाइट फिर बंद कर दी गई। पिछले 10 साल से लंबित यह व्यवस्था कई बार शुरू होकर बंद हो चुकी है, जिससे यह शहरवासियों के लिए मजाक का विषय बन गई है।