बमोरी: बमोरी जनपद पंचायत में रोजगार सहायक ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
Bamori, Guna | Oct 29, 2025 बमोरी जनपद पंचायत में पदस्थ 80 ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक दिनांक 28 अक्टूबर 2025 से अपनी 6 सूत्री है मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है| इनमें उनके प्रमुख जगह तीन माह से वेतन नहीं मिलने, निर्वाचन कार्य में संविदा रोजगार सहायकों को हटाने, जिन पंचायत में सचिव नहीं है उनमें रोजगार सहायकों को चार्ज दिया जाए, रोजगार सहायक संघ के अध्यक्ष कोप्रताड़ित किया|