आमेर: लबाना के काट के बोड़सर बांध में डूबा 18 वर्षीय युवक, हुई मौत
Amber, Jaipur | Sep 16, 2025 लबाना के काट के बोडसर बांध में 18 वर्षीय युवक के डूब जाने से मौत हो गई, जानकारी के अनुसार बांध के नजदीक टहलने युवक गया था तभी पैर फिसलने से वह बांध में जा गिरा वहीं एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शव को बाहर निकाला है।